देश में कोरोना का कहर बेतहाशा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. पहली बार देश में 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं और 3498 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2 लाख 97 हजार 540 लोग कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच देश में 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण भी शुरू होगा और वैक्सीन की कमी भी है. देखें राज्यों के स्वास्थ्य ने क्या कहा.
In the last 24 hours, 3,86,452 new cases have been reported in the country and 3498 people have died. At the same time, 2 lakh 97 thousand 540 people have been discharged after winning their fight against Corona. Meanwhile, the third phase of vaccination will also start in the country from May 1 and there is also a shortage of vaccines. See what the states' health said.