हेलीकॉप्टर क्रैश शायद भारत की सबसे दुखद वायु दुर्घटना है. जिसमें भारत ने एक ऐसे सैन्य अफसर को खो दिया है जो भारत की सुरक्षा में बड़ा योगदान रखता था. क्रैश हुए Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और थे. जिनमें जनरल रावत के स्टाफ में शामिल ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी शामिल थे जिनकी इस क्रैश में मौत हो गई है. जनरल रावत का निधन सिर्फ उनके परिवार की क्षति नहीं है बल्कि पूरे देश की क्षति है CDS रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जाहिर किया है. इसी बीच सीडीएस रावत के साथ हुए हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया.
CDS Bipin Rawat Helicopter crash is probably India's worst air accident. In which India has lost a military officer who contributed a lot to India's security. Apart from General Rawat and his wife, there were 12 people in the crashed Mi-17 V5 helicopter. Watch Video to know more