जनरल को लेकर उड़े Mi17v5 हेलीकॉप्टर का ब्लैकबॉक्स मिल गया है. सरकार ने ट्राईसर्विस एन्क्वॉयरी गठित कर दी है. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह उस जांच टीम की अगुवाई करेंगे. उन परेशान करने वाले सवालों का जवाब हर किसी को चाहिए कि भारत का सबसे बड़ा सैन्य अफसर कैसे मौत के मुंह में चला गया? सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर, सबसे बेहतरीन पायलट, VVIP प्रोटोकॉल से बंधी हुई उड़ान, फिर ये हादसा हुआ तो हुआ कैसे? जनरल रावत का Mi-17v5 कूनूर से 7 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ. कूनूर एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के लिए मौसम का साफ होना जरूरी है. जनरल रावत के एयरस्पेस में आने से पहले नीलगिरी के ऊपर से 2 अन्य हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी.
Everyone needs the answer to the disturbing questions that how did India's greatest military officer is no more? Meanwhile, in the debate show of Aaj Tak, the defense expert told that how Bipin Rawat became CDS, what were the challenges in front of him? watch video