संविधान शब्द दो शब्दों से मिल कर बना है. सम और विधान, सम का अर्थ है समान और विधान का अर्थ है नियम और कानून. यानी जो नियम और कानून सभी नागरिकों पर एक समान रूप से लागू होते हैं, उसे संविधान कहा जाता है. इस वीडियो में देखें कि कहां से आया संविधान शब्द और इसका विचार?
The Constitution of India is the longest-written constitution of any sovereign country in the world. Additionally, it emphasizes the importance of Constitutional Fundamental Duties. Watch this video to know more.