Bollywood superstar Shah Rukh Khan ने अपने बेटे Aryan Khan के Drugs Case में Arrest के बाद उनके Case की पैरवी करने के लिए एक मशहूर Lawyer Satish Maneshinde को चुना है. महाराष्ट्र के 56 साल के वरिष्ठ Lawyer Satish Maneshinde दरअसल High Profile Cases लड़ने के लिए जाने जाते हैं. वे अब तक कई Top Bollywood Stars और उनकी Family Members के Cases लड़ चुके हैं. जिनमें Salman Khan, Sanjay Dutt और रिया चक्रवर्ती का नाम शामिल हैं. अपने हाईप्रोफाइल मुकदमों की वजह से वकील सतीश मानशिंंदे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ज्सादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.