इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को ढेर कर दिया है. हमास चीफ का मारा जाना इजरायल के लिए सबसे बड़ी सफलता है. हानिया के माता-पिता फिलीस्तीन थे और उसका जन्म अरब-इजरायल जंग के दौरान हुआ था. उनका शुरुआती जीवन रिफ्यूजी कैंप में ही बीता. आइए जानते हैं कि हमास चीफ इस्माइल हानिया के बारे में...