केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से यूपीए की मनमोहन सरकार के मुकाबले ईडी की रेड में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यही कारण है कि आज हर किसी ने ईडी का नाम सुना ही होगा. मौजूदा समय में ईडी में भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं. लेकिन एक सवाल अक्सर उठता है कि ईडी, सीबीआई औऱ इनकम टैक्स विभाग में से सबसे ताकतवर कौन है? इनके काम करने के तरीके में क्या फर्क औऱ किसके पास कितनी शक्तियां हैं. देखें ये रिपोर्ट.
At present, the ED comprises officers from the Indian Revenue Service, the Indian Police Service and the Indian Administrative Service. But a question often arises that who is the most powerful among ED, CBI and Income Tax Department?