आज हाजिर हैं खास पेशकश के साथ. इस पेशकश का हमने नाम रखा है आईपीएल. एक नहीं दो-दो आईपीएल. इंडियन पॉलिटिकल लीग और इंडियन प्रीमियर लीग. इन दोनों आईपीएल में तुलना करके देखेंगे कि किसका स्ट्राइक रेट क्या है, किसने किसको य़ॉर्कर मारकर बोल्ड किया, किसने फुलटॉस फेंका, सियासत की पिच पर किसके बाउंसर ज्यादा धारदार रहे, किसके पुल शॉट असरदार. इन्हीं पैमानों पर नापेंगे कि कल एनडीए Vs महागंठबंधन में नीतीश बाबू चौथी बार स्वीप करेंगे या तेजस्वी रिवर्स स्वीप कर उन्हें वक्त से पहले रिटायर्ड हर्ट कर देंगे. पूरे देश में चर्चा दो मुद्दों की है. एक कि बिहार में कल किसकी बहार होगी, किसकी सरकार. और IPL में रोहित की पांचवी बार सरकार या दिल्ली की पहली बार सरकार, यानि दोनों में चैंम्पियन कौन बनेगा.