प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव का ऐलान किया है. वैक्सीन पॉलिसी में वही बदलाव हुए, जो नीति अप्रैल तक चल रही थी. इसमें अब फिर से वही होगा कि वैक्सीन की पूरी खरीद केंद्र ही करेगा और राज्यों का काम सिर्फ टीकाकरण का होगा. राज्यों को अब वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी, जो उनके लिए बहुत टेढ़ा काम हो गया था. इसी पर खूब राजनीति भी हो रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला करके इस राजनीति को एक झटके में खत्म कर दिया. देखें पीएम मोदी ने क्या किया ऐलान.
Prime Minister Narendra Modi on Monday announced that India would revert to a system of centralised procurement of vaccines against COVID-19, with free vaccines to be provided for the 18-44 age group as well and with 25% of procurement kept open for the private sector. This system will be operationalised by June 21. In this video, why Indian government changed vaccination policy.