पेगासस जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लगभग डेढ़ घंटे तक बहस चली. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र ने जो हलफनामा पेश किया उससे वो पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है. याचिकाकर्ताओं ने उस हलफनामे पर कई तरह से सवाल उठाये हैं. सरकार ने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए साथ ही ये भी कहा कि जो सवाल अब पूछे जा रहे हैं उनके जवाब पहले ही संसद पटल पर दिए जा चुके हैं. देखें संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.