केन्द्र सरकार का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आलोचनाओं की भेंट चढ़ चुका है. अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व बीजेपी सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस अभियान पर टिप्पणी की है और सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तिरंगे को हाइजैक करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही महबूबा मुफ्ती ने पूछा कि क्या भारतीयों ने पहले तिरंगे का सम्मान नहीं किया?