मेहुल चोकसी के भारत लाने पर आज डोमिनिका हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश हुआ चोकसी और कहा कि डोमिनिका में महफूज नहीं, एंटीगुआ भेजा जाए. चोकसी के वकील की दलील है कि चौकसी को जॉली हॉरबर से अगवा किया गया था और जबरन डोमिनिका लाया गया था. चोकसी के परिवार की नई दलील, पत्नी ने कहा - साजिश के तहत किया गया अगवा. चौकसी की पत्नी ने उन्हें भारत का नागरिक मानने से इंकार कर दिया है. जानें इसके पीछे की वजह.
Choksi appeared in the Dominica court in a wheelchair. Choksi's lawyer argues that Choksi was kidnapped from the Jolly Harbor and forcibly brought to Dominica. Choksi's wife said that he was abducted under a conspiracy. Choksi's wife has refused to accept him as a citizen of India. Watch wife Priti's interview.