हिंदू पक्ष का सबसे बड़ा दावा मस्जिद की पश्चिमी दीवार को लेकर हैं, दावा ये कि पश्चिमी दीवार के पास ही देवी श्रृंगार गौरी की पूजा स्थली हैं, वही पूजा स्थली जहां भक्त श्रृंगार गौरी के दर्शन करने आते हैं. ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट में इस बात का जिक्र मौजूद है कि पश्चिमी दीवार की बनावट सनातन शैली की है. इस वीडियो में देखें कि ज्ञानवापी का अन्य धार्मिक स्थलों के विवादों पर क्या असर होगा?
In this video, watch what will be the effect of Gyanvapi on the disputes of other religious places? Watch this video to know more.