अब तक आपने कई भारतीय महिलाओं को ऑटो चलाते बस चलाते देखा होगा, सुना होगा लेकिन चार अमेरिकी महिला राजनयिक ना सिर्फ दिल्ली की सड़कों पर ऑटो से फर्राटा भर रही हैं, बल्कि आलीशान महंगे कार की जगह खुद का ऑटो खरीदा है और उसी से ऑफिशियल ट्रिप भी करती हैं. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.