कोरोना वायरस ने पूरे मानव जाति को ही कड़ी टक्कर दी लेकिन हम इंसानों ने भी इसका डट कर सामना किया और इसके अनुसार खुद को ढाल भी लिया. 2020 में हमने ढूंढा, जीने का नया तरीके, हमने ढूंढा नया सामान्य यानी न्यू नार्मल. इस साल हमने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पार्टी भी की और पूजा अर्चना भी. देखें.
Coronavirus was a tough one to beat but we, as humans not only stood up to it but also adapted according to it and found new normal. This year we found new ways to live, new ways to be happy. We partied and worshipped with social distancing.