बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. वो ड्यूटी पर भलेही लौट गए हैं पर उनका धरना जारी है. बजंरग पूनिया ने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है. हम 15 जून तक इंतजार करेंगे. पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी. सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी.
Wrestlers' protest against Brij Bhushan Singh continues after they rejoin duties. Bajrang Punia met Sports Minister Anurag Thakur and said that our protest is not over. We will wait till 15th June. After the completion of the police proceedings, the government will tell the status of the investigation.