जंतर मंतर पर पहलवान डटे हुए हैं. शुक्रवार को रेसलर्स ने कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा हमें किसी कमेटी, किसी सदस्य पर कोई भरोसा नहीं है. देखें ये वीडियो.
On Friday, the wrestlers spoke to the media about the registration of an FIR against WFI President Brij Bhushan Sharan Singh. They said that apart from the Supreme Court, we don't have faith in any committee. Watch this video.