सरकार के न्यौते पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पहुंचे. बृजभूषण मामले में बातचीत होनी है. खिलाड़ियों के समर्थन में राकेश टिकैत फिर सामने आए और कहा कि बातचीत से ही समाधान संभव है. उधर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंसाफ मिलने तक पहलवानों को कांग्रेस का समर्थन मिलता रहेगा.
Bajrang Punia and Sakshi Malik reached to meet Sports Minister Anurag Thakur. On the other hand, Deepender Hooda said that the wrestlers will continue to get the support of Congress till justice is served.