कुश्ती की खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ और महासंघ के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं और आर-पार का ऐलान कर दिया है. महिला खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को हटाने की मांग पर अड़ी हुई हैं. देखें इस बारे में क्या बोले महावीर फोगाट.
Wrestling players have made serious allegations against the wrestling federation and its chief Brijbhushan Sharan. Women players have accused the WFI chief of sexual exploitation. Here's what Mahavir Phogat said about this.