योगगुरु रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों के बीच तलवारें खिंच गई हैं. विवाद की शुरुआत रामदेव के एक बयान से हुई. बयान में रामदेव ने एलोपैथी को दिवालिया साइंस बताया और कहा कि एलोपैथी दवाओं से लाखों लोगों की जान चली गई. इस बयान पर IMA आगबबूला हो गया. IMA ने सरकार को रामदेव के बयान के खिलाफ चिट्ठी लिखी, जिसके बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रामदेव से बयान वापस लेने को कहा. डॉ हर्षवर्धन के दखल के बाद रामदेव ने बयान तो वापस ले लिया लेकिन योगगुरु के तेवर बरकरार हैं. रामदेव खुद आजतक पर अपना पक्ष रखने आए, जहां उनकी IMA से जुड़े 2 वरिष्ठ एलोपैथी डॉक्टरों से सीधी टक्कर हुई. देखें वीडियो.
Senior members of the Indian Medical Association (IMA) lambasted Yoga Guru Ramdev over his recent remarks on doctors who succumbed to Covid-19. In a viral video, the co-founder of Patanjali Yogapeeth can also be seen calling allopathy a stupid science. Watch the video for more information.