Advertisement

भारत

US टीवी राइटर, प्रोड्यूसर हावर्ड गॉर्डन ने अनिल कपूर से मुलाकात की

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/10

यूएस टीवी इंडस्ट्री के जाने माने राइटर और प्रोड्यूसर हावर्ड गॉर्डन हाल ही में इंडियन टीवी शो 24 के सेट पर अनिल कपूर से मिले.

  • 2/10

टीवी शो 24 की जबरदस्त सफलता के बाद अब इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग जारी है. हावर्ड ने इस शो के एक्टर-प्रोड्यूसर अनिल कपूर और शो के डायरेक्टर अभि‍नय देव से मुलाकात की.

  • 3/10

इस मौके पर हावर्ड अनिल कपूर संग शो को लेकर कई बातों पर चर्चा करते दिखे.

Advertisement
  • 4/10

अनिल कपूर ने हावर्ड के संग इस खास मुलाकात के बारे में कहा कि वह उनसे सबसे पहले साल 2010 में 24 यूएस सीजन 8 शो की शूटिंग के दौरान मिले थे. इस शो में अनिल कपूर ने राष्ट्रपति ओमार हसन का किरदार अदा किया था. अब वह उनसे दोबारा मुलाकात कर बेहद खुश हैं.

  • 5/10

अनिल कपूर ने शो 24(इंडिया) में हावर्ड की दिशा निर्देश की सराहना की.

  • 6/10

इस मौके पर हावर्ड मुंबई में चल रहे शो 24 की शूटिंग के कास्ट और क्रू से भी मिले. अनिल कपूर  शूटिंग सेट पर हावर्ड की मेहमाननवाजी कर खूब खुश नजर आए.

Advertisement
  • 7/10

हावर्ड ने इस शो की स्क्र‍िप्टिंग की सराहना करते हुए अपनी और से शो को और बेहतर बनाने के लिए शानदार इनपुट्स दिए.

  • 8/10

हावर्ड ने अनिल कपूर के शो 24 शो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने 24(इंडिया) शो का पूरा सीजन देखा है और यह उन्हें बेहद शानदार लगा. उन्होंने इस शो में अनिल कपूर और पूरी कास्ट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करेंगे इस शो को यूएस में भी शोकेस किया जाए.

  • 9/10

24 सीजन 2 में अनिल कपूर एक बार फिर जय सिंह राथौड़ के किरदार में थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.

Advertisement
  • 10/10

इंटरनेशनल टीवी शो '24' की तर्ज पर बने इस शो के जरिए अनिल कपूर एक बार फिर टीवी इंडस्‍ट्री में दमदार वापसी करेंगे. इस बार टीवी शो '24' में अनिल कपूर के अलावा साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, आशिश विद्यार्थी, सिकंदर खेर और रितु शिवुपरी भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement