यूपी में चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने सहयोगी पार्टी अपना दल से चुनकर आईं अनुप्रिया पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी है. अनुप्रिया बीजेपी के लिए यूपी में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
अनुप्रिया पटेल मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने वाली सबसे युवा मंत्री हैं.
मोदी कैबिनेट में अनुप्रिया की एंट्री से उनका परिवार खफा है.
अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल ने उनका बहिष्कार करने तक का ऐलान किया है.
अनुप्रिया की छवि साफ और लोकप्रिय नेता के तौर पर है. बीजेपी यूपी चुनावों में इसे भुनाने की कोशिश करेगी.
अनुप्रिया पटेल को पहले ही मतभेदों के चलते अपना दल से निष्कासित किया जा चुका है.
चर्चा यह भी है कि अपना दल का बीजेपी में विलय हो सकता है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई पुख्ता संकेत नहीं मिला है.