शुक्रवार को रिलीज होन जा रही शाहरुख की फिल्म 'फैन' के फिल्ममेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन का एक शानदार और नया तरीका खोजा है. फिल्ममेकर्स की ओर से शाहरुख के लंदन के मैडम तुसाद में रखे गए वैक्स स्टैच्यू को इस फिल्म में उनके किरदार गौरव की लुक से बदल दिया है. शाहरुख के स्टैच्यू को उनके करेक्टर गौरव की तरह ही कपड़े पहनाए गए हैं.
लंदन में फिल्म 'फैन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने अपने इस नए अवतार में पेश किए गए वैक्स स्टैच्यू के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
शाहरुख के वैक्स स्टैच्यू को गौरव की लुक में तैयार करती हुईं आर्टिस्ट.
शाहरुख की फिल्म 'फैन' में शाहरुख सुपरस्टार और फैन दोनों किरदारों को अदा करते नजर आएंगे.
15 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का एक मजेदार सीन लंदन के मदाम तुसाद म्यूजियम में भी फिल्माया गया है.
फिल्म 'फैन' को डायरेक्टर मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म फैन की कहानी एक 'फैन' की अपने सुपरस्टार के लिए दीवानगी पर बेस्ड है.