Advertisement

भारत

कैंसर पेशंट के लिए रैंप पर उतरीं मनीषा कोइराला, शबाना आजमी और हुमा कुरेशी

aajtak.in
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/13

जाने माने ब्रांड फेवि‍कोल ने ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए 20 मार्च को Caring With Style fashion show के 11वें एडिशन का आयोजन किया. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों जैसे मनीषा कोइराला से लेकर मनीष मल्होत्रा ने रैंप वॉक कि‍या.

  • 2/13

रनवे पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस कलेक्शन को शोकेस करती हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी.

  • 3/13

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल ड्रेस को एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने इस अंदाज में पेश किया.

Advertisement
  • 4/13

मॉडल्स और शबाना आजमी के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा.

  • 5/13

सिर्फ फैशन ही नहीं इस इवेंट में म्यूजिक से भी रैंप वॉक की रंगीनी और बढ़ गई जब अरमान मलिक ने अपनी गायकी से दर्शकों को एंटरटेन किया.

  • 6/13

बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर ने इस मौके पर अपने कई हिट नंबर्स गाकर सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
  • 7/13

एक्टर बोमन ईरानी ने पत्नी जिनोबिया ईरानी संग रैंप वॉक किया.

  • 8/13

रैंप पर डीनो मोरिया संग तारा शर्मा रैंप पर उतरीं.

  • 9/13

जाने माने सिंगर अदनान सामी पत्नी रोया फरेबी संग फैशन रनवे पर रैंप वॉक करते हुए शानदार नजर आए.

Advertisement
  • 10/13

इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सचिन खेडेकर भी इस फैशन शो का हिस्स बनें. सचिन इस अंदाज में रैंप पर दिखे.

  • 11/13

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस मौके पर रैंप वॉक किया.

  • 12/13

इस फैशन इवेंट में सोफी चौधरी ने मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन को शोकेस किया.

  • 13/13

खूबसूरत ड्रेस को शोकेस करती हुई  मॉडल

Advertisement
Advertisement