गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. यहां मुंबई के लिए टेक ऑफ कर रहे जेट एयरवेज के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वो रनवे से फिसल गया.
हादसे के वक्त विमान में 154 यात्री जबकि 7 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान के फिसलने के तुरंत बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया.
हादसे में करीब 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका तुरंत इलाज किया गया.
हादसे के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया.
जेट एयरवेज ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं.
फिलहाल DGCA ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.