उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ट्रक से टकराने के बाद एक डबल डेकर बस आग का गोला बन गई. कन्नौज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुताबिक इस बस में 45 यात्रियों के सवार थे. उन्होंने बताया कि बस से निकलने में कामयाब हुए 21 झुलसे यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस फर्रूखाबाद की बताई जा रही है, जिसमें गुरसहायगंज और छिबरामऊ के यात्री सवार थे.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और आग में झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि बस हादसे में झुलसे यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है.
सीएम योगी ने बताया कि कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर
पहुंच गए हैं. कानपुर के मंडल आयुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. सीएम
योगी के मुताबिक बस में 45 लोग सवार थे. (फोटो- PTI)
यह हादसा कन्नौज के जीटी रोड हाइवे पर हुआ. बस में फंसे
कई लोगों के मरने की बात कही जा रही है. बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर
जा रही थी. सीएम योगी ने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पीड़ित यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
इस हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार रात 8 बजे हुआ. इस हादसे के बाद ट्रक में भी आग लग गई. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बस में करीब 60 लोग सवार थे और सिर्फ 10 लोग ही बस से बाहर निकल पाए, जबकि करीब 50 लोग बस के अंदर फंस गए.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त यात्री सो रहे थे और दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि बस में फंसे लोगों को निकाला नहीं जा सका. (फोटो- PTI)