ऋषि कपूर 'कपूर एंड संस' फिल्म में 85 वर्षीय बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 'कपूर एंड संस' में ऋषि कपूर का लुक स्वर्गीय ए.के. हंगल के चेहरे से मिलता है.
तीन बार ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहे हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम ने इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर का यह लुक दिया है.
ऋषि कपूर ने एक महीने तक रोजाना पांच घंटे अपने मेकअप पर लगाए हैं और इस पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुआ है.
फिल्म 'कपूर एंड संस' में अपने लुक की पहली तस्वीर अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर शेयर की है.