पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का पांचवां वाराणसी दौरा है. मोदी ने इस दौरान महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
पीएम ने वाराणासी दौरे के दौरान कहा कि काशी का गुणगान जापान तक हुआ. जापान के पीएम शिंजो आबे ने अपने भाषण में काशी का गुणगान किया. आबे ने गंगा आरती देख बताया कि कैसे वे अभिभूत हो गए थे.
वाराणसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ का दौरा किया. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री का जोरों से स्वागत किया.
इसके साथ ही पीएम ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड भी बांटे. उन्होंने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिव्यांग और मिलना चाहते थे, पर हादसा हो गया. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कराएगी.
दिव्यांगों से मिलने के दौरान मोदी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की चिंता सामाजिक जिम्मेदारी है. हमें जहां नियम या व्यवस्था बदलनी होगी, हम बदलेंगे. मोदी ने बताया कि दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड भी बांटे. उन्होंने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिव्यांग और मिलना चाहते थे, पर हादसा हो गया. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कराएगी.
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्टार्टअप योजना पर इसीलिए ध्यान दे रही है ताकि देश के नौजवानों को प्रगति के पूरे मौके मिले. पीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश का नौजवान जॉब सीकर नहीं जॉ़ब क्रिएटर बने.
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित किया. छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर दुख जताया.
विपक्ष द्वारा उठाए गए दलित मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में कहा कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और वंचितों की भलाई का काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.