अहमदाबाद और मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस रास्ते में सिर्फ सूरत और वडोदरा में रुकेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बता दें कि पहली तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत लखनऊ से दिल्ली के बीच हुई थी.
IRCTC के मुताबिक इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस ट्रेन में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास की हैं. इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलवे ने बताया कि ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ ने तैयार किया है.
इस ट्रेन में यात्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में फ्लाईट की तरह मिनी एलसीडी लगाई गई है, जिससे यात्री सफर के दौरान अपनी पंसद की फिल्म या सीरियल देख सकें. साथ ही ट्रेन के अंदर जो होस्टेज हैं उनकी ड्रेस पीले रंग की है. उनके पहनावे में गुजरात की झलक है.
तेजस एक्सप्रेस के हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्डस और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी हैं. इसके अलावा यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा.