Advertisement

भारत

अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'थोजहा' में कमाल लग रही हैं तमन्ना

aajtak.in
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस तमन्ना की आने वाली तेलुगू फिल्म 'थोजहा' 25 मार्च को रिलीज होने वाली है. हालही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कई तस्वीरे शेयर की गई हैं जिसमें तमन्ना लाल रंग की ड्रेस में कमाल लग रही हैं.

  • 2/6

फिल्म 'थोजहा' में तमन्ना के साथ लीड रोल में नागार्जुन नजर आएंगे. बता दें कि तमन्ना फिल्म में नागार्जुन की सेक्रेटरी की भूमिका में होंगी.

  • 3/6

फिल्म के एक गाने में ब्लैक कलर की ड्रेस में तमन्ना कुछ इस अंदाज में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
  • 4/6

फिल्म  'थोजहा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें तमन्ना और नागार्जुन के बीच कई रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं.

  • 5/6

फिल्म में नागार्जुन व्हीलचेयर पर बैठ करोड़पति की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कर्थी उनके केयर टेकर के रूप में नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म 'थोजहा' से कर्थी टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

  • 6/6

तमिल-तेलुगू बाइलिंगुअल फिल्म 'थोजहा' में तेलुगू फिल्म एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन भी नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म फ्रांसीसी फिल्म 'द इनटचेबल्स' की रि‍मेक है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement