Advertisement

भारत

'बागी' के सेट पर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने की जमकर मस्ती

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/10

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जल्दी ही एक साथ बड़े पर्दे पर फिल्म 'बागी-रिबेल्स इन लव' में नजर आएंगे. हाल ही में दोनों एक्टर्स 'बागी' की पूरी टीम, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर सब्बीर खान के साथ मौज-मस्ती भरे माहौल में नजर आए. पूरी टीम ने अपनी फिल्म के सेट पर ऑडियंस का स्वागत किया.

  • 2/10

'बागी' फिल्म की कास्ट एक इमोशनल सीक्वेंस शूट करने में बिजी थी और अचानक सीन कट करके मूड को थोड़ा लाइट बनाया गया.

  • 3/10

'बागी' टीम अपनी शूटिंग और शेड्यूल को काम के साथ-साथ सेलिब्रेट भी कर रही है.

Advertisement
  • 4/10

फिल्म की इस लीड जोड़ी ने कई ऐसे एक्ट भी दिखाए जिनमें ऑडियंस को फिल्म की झलक देखने को मिली.

  • 5/10

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे के मौके पर फिल्म की कास्ट और क्रू ने मिलकर यह दिन साजिद के लिए खास बनाया.

  • 6/10

केक कटिंग के बाद श्रद्धा और टाइगर ने अपने टैलेंट से ऑडियंस का मनोरंजन करते हुए सेलेब्रेशन को जारी रखा.

Advertisement
  • 7/10

साजिद और सब्बीर के साथ दोनों एक्टर्स ने कैमरों के सामने भी पोज दिए.

  • 8/10

साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म के जरिए टाइगर और श्रद्धा पहली बार बतौर लीड जोड़ी साथ दिखेंगे.

  • 9/10

'बागी-रिबेल्स इन लव' के क्रांतिकारी स्टोरी है जिसमें श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ एक साथ अपने प्यार के खिलाफ हालातों के विरुद्ध एक क्रान्ति करते हैं.

Advertisement
  • 10/10

श्रद्धा ने ऑडियंस को कई डांस मूव्स दिखाए और टाइगर ने चौंका देने वाले कई स्टंट्स किए.

Advertisement
Advertisement