Advertisement

भारत

इंदिरा ही नहीं राजीव और बाल ठाकरे के साथ भी करीम लाला की फोटो

मुस्तफा शेख
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • 1/10

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात का जिक्र किया, तो सियासी हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ शामिल कांग्रेस के नेता शिवसेना सांसद राउत के बयान के खिलाफ उतर आए. इसके बाद संजय राउत को माफी तक मांगनी पड़ी, लेकिन यह विवाद खत्म नहीं हुआ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की तस्वीर भी सामने आ गई. 

  • 2/10

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर में हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय भी नजर आ रहे हैं. करीम लाला के साथ इंदिरा की तस्वीर उस समय की है, जब साल 1973 में कवि हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय को पद्मभूषण सम्मान मिला था. अभी करीम लाला के साथ इंदिरा की तस्वीर का विवाद थमा भी नहीं था कि करीम लाला की बाल ठाकरे, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, हाजी मस्तान और दिलीप कुमार के साथ की तस्वीरें भी सामने आईं. अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के पोते सलीम पठान ने इन तस्वीरों को साझा किया है.

  • 3/10

1920 के दशक में करीम लाला 21 साल की उम्र में अफगानिस्तान से मुंबई आया था और उसका परिवार भिंडी बाजार इलाके में बस गया. मेहनत मजदूरी करने वाला करीम लाला पठानों के गैंग में शामिल हो गया था और जल्द ही पठान गैंग का सरगना बन गया. हीरे जवाहरात की तस्करी, अवैध शराब, सट्टेबाजी और उगाही समेत तमाम गैरकानूनी धंधों में उसके गैंग ने पैठ बढ़ा ली थी.

Advertisement
  • 4/10

करीम लाला पठानों के बीच रॉबिन हुड की तरह मशहूर हो गया था. करीम लाला हफ्तावारी 'दरबार' लगाता था, जिसमें लोग अपनी शिकायतें रखते थे. करीम लाला लोगों की मदद सिर्फ पैसे से ही नहीं करता था, बल्कि सरकारी विभाग में अटके काम भी करवा देता था.

  • 5/10

साल 1940 में मुंबई में हाजी मस्तान और वरदाराजन मुदलियार भी अपनी पैठ बढ़ाने लगे थे. कोई किसी से कम नहीं था. इन तीनों ने आपस में खून खराबे से बचते हुए समझौता कर लिया था. काम और इलाका तीनों में बंट गया था. 40 साल तक अंडरवर्ल्ड में करीम लाला का सिक्का चलता रहा. हाजी मस्तान खुद कहता था कि असली डॉन तो करीम लाला ही है.

  • 6/10

अस्सी के दशक में अंडरवर्ल्ड की दुनिया में दाऊद इब्राहिम ने दस्तक दे दी थी. करीम लाला के तस्करी के धंधे में दाऊद इब्राहिम ने सेंध लगा ली थी, जिससे करीम लाला बेहद चिढ़ा हुआ था. नए और पुराने डॉन में वर्चस्व की जंग छिड़ गई थी. साल 1981 में करीम लाला के गैंग ने दाऊद इब्राहिम के भाई शब्बीर की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी.

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद से दाऊद गैंग और पठान गैंग के बीच खूनी जंग शुरू हो गई थी. साल 1986 में दाऊद के गुर्गों ने करीम लाला के भाई रहीम खान को मौत के घाट उतार दिया. दाऊद ने करीम लाला के गैंग को तहस-नहस कर दिया था. बाद में करीम लाला बीमार रहने लगा था. 19 फरवरी 2002 को 90 साल की उम्र में मुंबई में ही करीम लाला की मौत हो गई थी.

  • 8/10

बताया जा रहा है कि साल 1973 की सुपर हिट फिल्म में शेर खान का किरदार करीम लाला से मिलता-जुलता था. करीम लाला की बॉलीवुड में भी अच्छी खासी दखल थी. वो फिल्मों को फाइनेंस करता था, तो बॉलीवुड के कई सितारों से उसके अच्छे रिश्ते थे.

  • 9/10

संजय राउत ने इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात का जिक्र उस समय किया, जब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार है.

Advertisement
  • 10/10

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात का जिक्र करने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत वही हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनवाने में दूत की भूमिका निभाई थी. इसके चलते संजय राउत का कद भी तेजी से बढ़ा था, लेकिन इंदिरा गांधी और करीम लाला की मुलाकात के जिक्र ने उन्हें विवादों के तूफानों में खड़ा कर दिया.

Advertisement
Advertisement