कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 सितंबर 2023 को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए. वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना. कुली के ड्रेसअप वाले फोटो को राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा, 'काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था- और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.'
राहुल गांधी 27 जून 2023 को अचानक दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे गए थे. उन्होंने यहां मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से बातचीत की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिक्स के साथ बातचीत की और बाइक ठीक करनी सीखी थी. कांग्रेस पार्टी ने उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था,'यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी.
राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के साथ दो बार नजर आए. एक बार पंजाब तो दूसरी बार अमेरिका में. राहुल ने 22 मई 2023 को पंजाब के अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की थी. उनकी इस यात्रा के वीडियो कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके बाद 13 जून 2023 को उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक ट्रक में सवार होकर वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की थी. राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से उसकी महीने की कमाई पूछी थी. जवाब में 4-5 लाख रुपए महीना सुनकर वह दंग रह गए थे.
सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में एक पत्रकार रामेश्वर नाम के सब्जी वाले से पूछा था कि क्या आप सुबह-सुबह टमाटर लेने आए थे. रामेश्वर ने कहा था लेने तो टमाटर आए थे लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हुई. टमाटर बहुत महंगा है. ये लेकर घाटा लग जाएगा. रिपोर्टर ने उससे पूछा था कि कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा. इसके बाद किसान भावुक हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद इस सब्जीवाले को पत्नी के साथ राहुल गांधी ने अपने घर खाने पर बुलाया था. उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
वायरल सब्जीवाले का वीडियो वायरल होने के बाद ही राहुल गांधी 1 अगस्त 2023 को सुबह 4 बजे दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे थे. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों और अन्य लोगों से मिलकर सब्जियों के दामों पर बात की थी. इससे पहले 28 जुलाई को राहुल ने रामेश्वर का वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है.
दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाते समय 8 जुलाई 2023 को राहुल हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव के खेतों में जा पहुंचे थे. यहां धान की रोपाई चल रही थी. राहुल गांधी ने इस दौरान खेत में ट्रैक्टर से जुताई की और मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई भी की थी. राहुल ने वहां मौजूद किसानों का हाल जाना और खेती-किसानी को लेकर बातचीत की थी. अपने बीच अचानक से राहुल गांधी को देखकर लोग भी हैरान हो गए थे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी बेंगलुरु में थे. यहां 7 मई 2023 को उन्हें एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखा गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा राहुल ने बेंगलुरु के एयरलाइंस होटल में डंजो, स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ खुलकर बातचीत की थी. कॉफी और खाने पर राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से चर्चा की थी. उन्होंने डिलीवरी बॉय के जीवन, स्थिर रोजगार की कमी और जरूरतों की चीजों की बढ़ती कीमतों पर बात की थी.
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 अप्रैल 2023 को दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक गए थे. बंगाली मार्केट में राहुल गांधी ने गोलगप्पे का लुत्फ उठाया था. वहीं, चांदनी चौक में जामा मस्जिद के पास उन्होंने 'मोहब्बत का शरबत' दुकान पर शरबत का लुत्फ उठाया था.
11 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल की कई तस्वीरें सामने आई थीं. ऐसी ही एक तस्वीर उनकी बैलगाड़ी की यात्रा करने की थी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कोटा-लालसोत हाइवे पर उन्होंने बैलगाड़ी से यात्रा की. इस बैलगाड़ी में किसान सवार थे. राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट तक बैलगाड़ी से ही यात्रा की थी.
केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देशभर में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद लोगों को बैंकों के बाहर लाइन में लगकर पैसे बदलवाने पड़े थे. नोटबंदी के ठीक 3 दिन बाद राहुल गांधी देश की राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित SBI ब्रांच पहुंचे थे. पूछने पर उन्होंने बताया था कि वह 4 हजार रुपये के नोट बदलने आए हैं. इसके बाद नोटबंदी के 13 दिन बाद 21 नवंबर को राहुल गांधी ने सुबह-सुबह दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ATM की लाइन में लगे लोगों से मुलाकात की थी. जहांगीरपुरी के बाद राहुल इंद्रलोक, आनंद परबत, आजाद मार्केट और इंदर लोक इलाके में भी एटीएम के बाहर लोगों से मिले थे.