Advertisement

राजनीति

गुलाम नबी आजाद का वो ‘बगीचा’ जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की विदाई पर कहा, ‘गुलाम नबी आजाद को गार्डनिंग का बहुत शौक है. वह अक्सर कहते हैं कि मैंने दिल्ली में ही कश्मीर बना रखा है.’

  • 2/4

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को अपने इस शौक के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. उनका गार्डन कई बार सीपीडब्ल्यूडी की प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीत चुका है.

  • 3/4

गुलाम नबी आजाद की विदाई पर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए और अपने आंसूं नहीं रोक पाए. बाद में जब आजाद अपना विदाई भाषण पढ़ने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी की मौत का जिक्र करते हुए अपने रोने की बात कही. उसके बाद वह बोले कि इसके अलावा वह एक बार उड़ीसा में सुनामी और उसके बाद जिस घटना का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया उस घटना के दौरान ही सार्वजनिक जीवन में भावुक हुए.

Advertisement
  • 4/4

गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह पर जनता दल यूनाइटेड के राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने भी नेता प्रतिपक्ष के बागवानी प्रेम का संस्मरण बताया. उन्होंने नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित 22 अकबर रोड के बंगले में आम के बगीचे को और सुंदर बनाने के लिए आजाद के सुझावों का जिक्र किया. इसी के साथ उन्होंने कहा ‘जैसे आप बगीचे को संवारते हैं, वैसे ही समाज को भी संवारते रहें.’

Advertisement
Advertisement