राजस्थान में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त सियासी उठापटक चल रही है. वहीं, इस बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे से बीजेपी से प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गई है. लिहाजा पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान में कोविड-19 के चलते आज भी कई पंचायत समितियों सहित जिला परिषद के चुनाव दिन-ब-दिन आगे टलते जा रहे हैं. ऐसी कई पंचायत हैं जहां पर कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन वर्तमान में भी वही प्रधान चला रहे हैं.
ऐसे में राजनीति में अचानक ही प्रधान पिंकी चौधरी के गायब होने से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. आलम यह था कि शुक्रवार सुबह से ही वॉट्सऐप ग्रुप हो या फेसबुक, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम, हर किसी की जुबान पर इसी बात की चर्चा चल रही है कि आखिर समदड़ी कस्बे से प्रधान पिंकी चौधरी 3 दिनों से कहां पर लापता हैं.
इस पूरे मामले में पिता ने पुलिस को शिकायत दी है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार समदड़ी पंचायत समिति से प्रधान पिंकी चौधरी के पिता ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसके बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है.
बाड़मेर के एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि वर्तमान में समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी का कार्यकाल पूरा हो चुका है. पिछले 5 साल से लगातार पिंकी चौधरी समदड़ी पंचायत समिति के लोगों की सेवा कर रही थीं जो कि बीजेपी परिवार से नाता रखती हैं. अब कार्यकाल पूरा होने के बाद अचानक से ससुराल से पीहर (मायके) जाने की बात कहकर गायब हो गईं.
पिंकी चौधरी का अचानक ऐसे गायब होना राजनीतिक हलकों के साथ ही पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि, सोशल मीडिया पर पिंकी चौधरी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब बीजेपी की नेत्री पिंकी चौधरी को ढूंढ पाती है.