Advertisement

राहुल गांधी के हाथ में गुल्लक थमाकर बोला बच्चा- ये पैसे भारत जोड़ो यात्रा के काम आएंगे, VIDEO

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इस बीच कई दिल छू लेने वाली घटनाओं के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश से सामने आया, जहां एक बच्चे ने राहुल गांधी को अपनी गुल्लक थमाते हुए कहा कि ये पैसे उसने भारत जोड़ो यात्रा के लिए जोड़े हैं.

बच्चे से गुल्लक लेने के बाद उसे गले लगाकर शुक्रिया कहते राहुल गांधी. बच्चे से गुल्लक लेने के बाद उसे गले लगाकर शुक्रिया कहते राहुल गांधी.
सुप्रिया भारद्वाज
  • भोपाल,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा में बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक सब जुड़ते नजर आ रहे हैं. यात्रा से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के पैसे राहुल गांधी को सौंप दिए. 

अपना पिगी बैंक राहुल को थमाते हुए बच्चे ने उनसे कहा कि ये पैसे उसने अपनी पॉकेट मनी बचाकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए इकट्ठा किए हैं. जरूरत पड़ने पर ये पैसे यात्रा के काम आ सकते हैं. राहुल गांधी ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए पिगी बैंक को संभालकर अपने पास रख लिया.

Advertisement

राहुल गांधी को गुल्लक देने वाला बच्चा भोपाल का यशव परमार है. यशव की उम्र 10 साल है. उसका कहना है कि राहुल गांधी को पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए. पैसे की कमी से यात्रा नहीं रुकनी चाहिए, यात्रा चलती रहनी चाहिए.

यात्रा शुरू होते ही करने लगा था कलेक्शन

राहुल गांधी ने उन्हें तोहफे में अपनी गुल्लक देने वाले बच्चे का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें बच्चे ने बताया है कि उसने भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैसे क्यों एकत्रित किए. वीडियो में बच्चा कहता है, 'राहुल सर के बारे में मुझे ये पसंद है कि वो सभी को साथ लेकर चलते हैं. आज मैंने मेरा पिगी बैंक दिया. जब यात्रा शुरू हुई मैं तब से ही इसमें कलेक्शन कर रहा था.'

बच्चे ने बताए यात्रा के बारे में अपने विचार

Advertisement

बच्चे ने आगे कहा, 'इस यात्रा के बारे में जितना मैं समझता हूं. मेरे हिसाब से मुसलमान और हिंदू के बीच लड़ाई-झगड़ा होता है, इस हालात को बदलकर एक-दूसरे को जोड़ने के लिए ये यात्रा निकाली गई है. भारत जोड़ो का सीधा मतलब है हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं है. सब एक समान हैं.'

राहुल गांधी ने शेयर किया VIDEO

बच्चे से गुल्लकर लेने के बाद राहुल गांधी ने उसे गले से लगाया, धन्यवाद कहा और गुल्लक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को थमाते हुए कहा कि ये यात्रा के लिए है. इसे संभाल कर रख लीजिए. बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, ' त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं. ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है.' 

राजस्थान में 5 दिसंबर को एंट्री

यात्रा में राहुल गांधी, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे. बता दें कि आगे यहां से भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. तय शेड्यूल के मुताबिक 5 दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा की तैयारियों को देखते हुए 29 नवंबर को जयपुर में एक बैठक भी रखी गई है. इसमें केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement