Advertisement

आज का दिन: आरोपों पर ममता को EC का जवाब, बीजेपी ने कैसे किया रिएक्ट?

बीते दिनों ममता बनर्जी ने कहा था कि शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. अगर ऐसा जारी रहा, तो वे मामले को लेकर कोर्ट जाएंगी. पोलिंग बूथ पर धांधली की शिकायत पर अब चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है.

सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI) सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान का दिन आपको याद हो होगा. दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान 1 अप्रैल को ममता ने चुनाव आयोग से चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि बूथ नंबर-7 में सेंट्रल फोर्स के जवानों ने वोटर को वोट डालने नहीं दिया. उस दिन ममता बूथ के बाहर धरने पर भी बैठ गई थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि बूथ पर भाजपा ने बंदूकधारी गुंडे भी बुलाए थे. उन्होंने कहा था कि शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. अगर ऐसा जारी रहा, तो वे मामले को लेकर कोर्ट जाएंगी. पोलिंग बूथ पर धांधली की शिकायत पर अब चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है. अपने जवाब में चुनाव आयोग ने ममता के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इधर ये जवाब आया और उधर ममता की कल रैली भी थी हुगली में. वहां उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. ये तक कह दिया की नरेंद्र मोदी और अमित शाह सबसे खराब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं. ख़ैर वापस लौटते हैं चुनाव आयोग के जवाब पर तो ममता बनर्जी के आरोप को लेकर क्या कहा है और बीजेपी इस मामले पर कैसे रिएक्ट कर रही है?

Advertisement

शनिवार 3 अप्रैल 2021. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने  700 जवानों को घेरकर हमला किया. इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 3 अप्रैल को मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था. 21 जवान लापता थे. 4 अप्रैल को सर्च ऑपरेशन के दौरान 21 और जवानों के शव बरामद किए गए. अभी भी एक जवान गायब है जिसकी तलाश जारी है. इस मुठभेड़ में 31 जवान ज़ख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.इनमें कोबरा बटालियन, DRG, STF और एक बस्तरिया बटालियन के जवान शामिल है. एनकाउंटर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह भी असम से लौटे और कल शाम टॉप लेवल मीटिंग की. दिल्ली में शाह के निवास पर हुई इस मीटिंग में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के डायरेक्टर अरविंद कुमार और CRPF के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में घटना के कारणों पर  और एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. उधर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के वीर जवानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बड़ा ऐलान किया है. शहीदों के नाम पर गांव की सड़के बनाए जाने की घोषणा भी की है.  तो सुरक्षाबलों पर हमले को अंजान देने की ये रणनीति कैसे तैयार की गई और इस हमले के पीछे टॉप नक्सल कमांडर हिडमा का नाम सामने आ रहा है. उसका बैकग्राउंड क्या है?

Advertisement

6 अप्रैल को केरल विधानसभा के 140  सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि सत्ता की कुर्सी पर उनका कब्ज़ा हो. केरल में असल लड़ाई सीपीआई की अगुवाई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानि एलडीएफ और कांग्रेस नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानि यूडीएफ के बीच है. दोनों ही गठबंधनों के बीच पांच-पांच साल के बाद सत्ता परिवर्तन होता रहता है. 1980 से ही ये परंपरा चली आ रही है. इसलिए कांग्रेस को लग रहा है कि ट्रेंड उसके पक्ष में हो सकता है. हालांकि सत्ताधारी एलडीएफ इस बार अपनी जीत के साथ केरल की सियासत में चार दशक पुराने इस ट्रेंड को तोड़ने के लिए बेताब है. तो समीकरण क्या कहते हैं क्या केरल अपना इतिहास दोहराता है या फिर सियासत की नई इबारत लिखी जाएगा.

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कल तो समझिए एक नया रिकॉर्ड ही बन गया. वो भी 6 महीने का रिकॉर्ड टूटा. कल करीब 93 हज़ार नए मामले सामने आए. कोरोना जिस तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अनुमान लगाया है कि मई तक ये आंकड़ा 1 करोड़ 40 लाख को पार कर सकता है. दुनिया भर में तेजी से वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है. लेकिन जिस रफ्तार से लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है उससे भी ज्यादा तेज गति से कोरोना फैल रहा है. इसी को देखते हुए कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई. PM ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लोगों में जागरूकता और उनकी भागीदारी सबसे जरूरी है. अगर 5 फोल्ड स्ट्रैटेजी (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार और वैक्सीनेशन) को गंभीरता से अपनाया जाता है तो यह महामारी को रोकने में प्रभावी होगी.

Advertisement


उधर महाराष्ट्र का हाल आप जानते ही हैं. यहां अकेले 57 हज़ार केसेस दर्ज हुए. और जिस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कुछ हद तक वही हुआ. पूरा लॉक डाउन तो नहीं लेकिन मिनी लॉक डाउन लग गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. साथ ही वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा. इन नियमों को आज शाम 8 बजे से लागू किया जाएगा. कहां क्या बंद रहेगा खुला रहेगा महाराष्ट्र में नई गाइडलाइंस के मुताबिक.

इन सब ख़बरों पर विस्तार से बात करने के अलावा आपको हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत भी बताएंगे, तो सुनिए 5 अप्रैल 2021 का 'आज का दिन' अमन गुप्ता के साथ.

सुनने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement