Advertisement

करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं, आज डेरा बाबा नानक जाएंगे AAP नेता

करतारपुर साहिब जाने के लिए आप नेताओं ने इजाजत मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर अब आप के विधायक भगवंत मान के नेतृत्व में आज दोपहर एक बजे भारत-पाक सीमा पर डेरा बाबा नानक जाएंगे. वह गुरु पर्व पर पूजा करेंगे.

गुरुद्वारा दरबार साहिब (फोटो-पीटीआई) गुरुद्वारा दरबार साहिब (फोटो-पीटीआई)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • कई नेता करतारपुर साहिब जाने को आतुर हैं
  • आप नेताओं को नहीं मिली जाने की अनुमति
  • भारत-पाक सीमा पर डेरा बाबा नानक जाएंगे

करतार कॉरिडोर खुलने के बाद कई नेता करतारपुर साहिब जाने को आतुर हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायकों को भगवंत मान के नेतृत्व में करतारपुर साहिब जाना था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई. लिहाजा ये नेता आज भारत-पाक सीमा पर डेरा बाबा नानक जाएंगे.

करतारपुर साहिब जाने के लिए आप नेताओं ने इजाजत मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर अब आप के विधायक भगवंत मान के नेतृत्व में आज दोपहर एक बजे भारत-पाक सीमा पर डेरा बाबा नानक जाएंगे. वह गुरु पर्व पर पूजा करेंगे.

Advertisement

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं मिली है. लिहाजा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट के कई मंत्री 14 लोगों के जत्थे के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे. 

17 नवंबर से खुला करतारपुर कॉरिडोर 
कोविड के चलते करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. हालांकि, इसे अब 17 नवंबर से फिर से खोल दिया गया है. जिसके बाद श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जा सकेंगे. करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की मांग पाकिस्तान की ओर से भी की जा रही थी. करतारपुर कॉरिडोर  को 16 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement