Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक अभिनेता राजकुमार राव के बहनोई सुनील राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. वे भी भाजपा छोड़कर AAP में आज ही शामिल हुए हैं. 

बीजेपी नेता सुनील राव और सतीश यादव को मिली टिकट, आज ही AAP में हुए हैं शामिल बीजेपी नेता सुनील राव और सतीश यादव को मिली टिकट, आज ही AAP में हुए हैं शामिल
पंकज जैन
  • ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. 

इस लिस्ट के मुताबिक सतीश यादव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है. वे आज ही आज ही भाजपा से AAP में शामिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के बहनोई सुनील राव को अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. वे भी भाजपा छोड़कर AAP में आज ही शामिल हुए हैं. 

Advertisement
AAP ने जारी की तीसरी सूची

AAP ने अब तक घोषित किए 40 उम्मीदवार

बता दें कि आम आदमी पार्टी अब तक 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने बीते दिन सोमवार को पहली सूची जारी की थी. जिसमें 20 नाम थे. इसके अलावा 9 लोगों को दूसरी लिस्ट में टिकट दिया है. वहीं इस तीसरी लिस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  

12 सितंबर तक करना है नामांकन

हरियाणा में चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. 

5 अक्टूबर को चुनाव

Advertisement

हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं.  यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement