Advertisement

पंजाब के 'चाणक्य' को केजरीवाल ने अब गुजरात में उतारा, देखें AAP के 9 राज्यों के संगठन की नई लिस्ट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 राज्यों में संगठन की घोषणा कर दी है. AAP का मुख्य फोकस अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर है.

संदीप पाठक (फाइल फोटो) संदीप पाठक (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • AAP ने 9 राज्यों में संगठन की घोषणा कर दी है
  • AAP का फोकस गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर है

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब बाकी राज्यों में पैर पसारने की तैयारी में है. इसके लिए 9 राज्यों में AAP ने संगठन मजबूत करना शुरू कर दिया है. अब 9 राज्यों में लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. AAP अब असम से लेकर तेलंगाना तक चुनाव लड़ेगी. गुजरात की जिम्मेदारी संदीप पाठक को दी गई है. उनको पार्टी पंजाब से राज्यसभा भी भेज रही है.

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज करके सरकार बनाई. इस जीत का श्रेय संदीप पाठक को दिया जा रहा है. संदीप पाठक IIT-दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर भी पहचान रखते हैं. वह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए पार्टी में शामिल हुए थे.

पाठक ने अपनी पीएच.डी. 2011 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) से की थी. वह कई सालों से पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं और पंजाब में पूरे संगठन कैडर का निर्माण किया है. राज्य में सटीक और वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने, उम्मीदवारों के चयन और पंजाब में पार्टी की शानदार जीत के लिए पूरी रणनीति तय करने के पीछे वह व्यक्ति थे.

यह भी पढ़ें - Ashok Mittal: मिठाई की दुकान से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तक, जानिए कौन हैं अशोक मित्तल जो AAP से जाएंगे राज्यसभा

Advertisement

AAP ने की 9 राज्यों में संगठन की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय विस्तार के लिए 9 राज्यों में संगठन की घोषणा की है. गुजरात में केजरीवाल ने अपने सबसे विश्वसनीय सिपहसालार संदीप पाठक को उतारा है तो हिमाचल में भी उसने संगठन की पूरी ताकत झोंक दी है. पटियाला से विधायक गुलाब सिंह को गुजरात का प्रभारी बनाया गया जो 2016 से ही गुजरात में पार्टी के संगठन का काम कर रहे हैं तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले और हाल ही में राज्यसभा भेजे गए डॉक्टर संदीप पाठक को भी गुजरात का प्रभारी बनाया गया.

यह भी पढ़ें - जानिए कौन हैं AAP के राज्यसभा उम्मीदवार संदीप पाठक, IIT में रहे प्रोफेसर

छत्तीसगढ़ में पार्टी ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को प्रभारी बनाया है. बुराड़ी से विधायक संजीव झा को भी छत्तीसगढ़ में प्रभारी नियुक्त किया. संतोष श्रीवास्तव को संगठन मंत्री बनाया गया.

हरियाणा में सौरभ भारद्वाज प्रभारी

दक्षिणी दिल्ली से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को हरियाणा में चुनाव प्रभारी बनाया गया तो पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो पार्टी के संगठन के नेता दुर्गेश पाठक को प्रभारी नियुक्त किया गया है. मनीष सिसोदिया के करीबी रहे रत्नेश गुप्ता पहले ही हिमाचल में पार्टी का प्रभार संभाल रहे हैं उनके साथ दो अन्य नेताओं को भी हिमाचल में तैनात किया गया. गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी ने वहा भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी केरल में भी विस्तार कर रही है इसके लिए ए राजा को वहां का प्रभारी बनाया गया है. जबकि तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और डॉक्टर संदीप पाठक पंजाब के प्रभारी बने रहेंगे. द्वारका से विधायक विनय मिश्रा को पार्टी ने राजस्थान की कमान सौंपी है तो मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सोमनाथ भारती इसके पहले भी दक्षिण भारत के कई राज्यों में पार्टी के संगठन का काम देख चुके हैं.

प्रभारी और चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति से आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के कई राज्यों में सक्रिय होगी. लेकिन उसके लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement