Advertisement

लोकसभा चुनाव: पंजाब की सभी सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-AAP!

2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में AAP, कांग्रेस के साथ जाने को फिलहाल तैयार नहीं है. हालांकि, दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों सियासी दलों के बीच कोई चर्चा हो सकती है. पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर राजा वडिंग ने कहा है कि हाईकमान की तरफ से बताया गया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी.

अरविंद केजरीवाल/मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल/मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

दिल्ली में हाल ही में हुई INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी पार्टियों के बीच एकजुटता को लेकर तमाम बातें हुईं. अलग-अलग सियासी दलों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे एक-दूसरे को मजबूत कर वे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मात दे सकते हैं. इस बैठक के अगले ही दिन यानी आज पंजाब से खबर सामने आ रही है कि सूबे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग लोकसभा चुनावों में उतरेंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में AAP, कांग्रेस के साथ जाने को फिलहाल तैयार नहीं है. हालांकि, दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों सियासी दलों के बीच कोई चर्चा हो सकती है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहने वाले हैं. इसलिए बाकी सभी बातों पर चर्चा इसके बाद ही होगी.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!

इस बीच पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर राजा वडिंग का भी इस मसले पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन होगा या नहीं, फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन हाईकमान ने अब तक यही बताया है कि पंजाब की 13 में से 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसके बाद आगे का फैसला सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं को लेना है.

Advertisement

एमपी में कांग्रेस को मिली करारी हार

बता दें कि पंजाब ही नहीं दूसरे कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर विपक्ष के अलग-अलग दलों के बीच दरार देखने को मिल रही है. हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी विपक्षी दलों के बीच अलगाव देखने को मिला था. इस चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. इसका सबसे बड़ा खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा और एमपी में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

हरियाणा में भी अकेले उतरेगी AAP

इतना ही नहीं AAP हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी अकेले उतरने का मन बना चुकी है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए AAP का मिशन 2024 भी तेज हो चला है. पार्टी वहां बदलाव यात्रा पर काम कर रही है. नवंबर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली और पंजाब के बाद 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी का संगठन हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा से भी बड़ा है. सीएम ने कहा था कि पीएम मोदी इसी बात से घबराते हैं कि AAP स्पीड से बढ़ रही है और दूसरी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement