Advertisement

UP में बीजेपी को 259 से 267 सीटें, पंजाब में AAP को 38 से 46 सीटें... पढ़ें क्या कहते हैं चुनावी सर्वे

यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार (सांकेतिक फोटो) पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • यूपी में 45 फीसदी लोग योगी सरकार से संतुष्ट
  • विपक्ष के कामकाज से भी 40 फीसदी लोग खुश
  • पंजाब में आप को सबसे अधिक सीट मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल यानी कि 2022 में चुनाव होने हैं. ऐसे में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि इन राज्यों में इस बार किसकी सरकार बनेगी? एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 45 फीसदी लोग, योगी सरकार के कामकाज से काफी संतुष्ट हैं, जबकि 34 फीसदी असंतुष्ट हैं. लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका भी सरकार जितनी ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में लोगों से यह सवाल भी पूछा गया था कि उन्होंने अपना रोल ठीक से निभाया या नहीं. इसके जवाब में 40 फीसदी लोगों ने विपक्ष के रोल से संतुष्टि जाहिर की है, जबकि 34 फीसदी असंतुष्ट नजर आए. 

वहीं यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कामकाज से 36 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट नजर आए हैं.

Advertisement

वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिलने के अनुमान हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के मुताबिक, पंजाब में 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 22 फीसदी अरविंद केजरीवाल को, 19 फीसदी सुखबीर बादल को, 16 फीसदी भगवंत मान को, 15 फीसदी नवजोत सिंह सिद्धू को और 10 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं. 

और पढ़ें- हरीश रावत एक साथ 2 नाव पर एक सवार, न पंजाब ऑल इज वेल, न उत्तराखंड में चुनावी रफ्तार

इधर गोवा में बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 15 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई है. सर्वे के मुताबिक गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने वाली है. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.

 

वहीं मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी और अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement