Advertisement

एक्टर विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी, 2026 में तमिलनाडु इलेक्शन लड़ने की तैयारी

एक्टर विजय की तमिलनाडु, केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने फरवरी में एक राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह पार्टी सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलेगी और 'पारदर्शी, जातिविहीन और भ्रष्टाचार मुक्त' प्रशासन का प्रयास करेगी.

तमिल एक्टर विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी. तमिल एक्टर विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी.
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

तमिल सुपरस्टार विजय ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) को चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक मान्यता मिल गई है. एक्टर विजय ने कहा, 'हमने 2 फरवरी को हमारे पार्टी की मान्यता के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था. हमारी याचिका की कानूनी जांच के बाद, हमारे देश के चुनाव आयोग ने तमिलगा वेत्रि कझगम को पंजीकृत किया और हमें चुनावी राजनीति में भाग लेने की अनुमति दी है.' उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए सफलता का पहला दरवाजा है जो खुल गया है.

Advertisement

बता दें कि एक्टर विजय की तमिलनाडु, केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने फरवरी में एक राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह पार्टी सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलेगी और 'पारदर्शी, जातिविहीन और भ्रष्टाचार मुक्त' प्रशासन का प्रयास करेगी.

दो हफ्ते पहले झंडा और प्रतीक का किया था अनावरण

दो हफ्ते पहले ही एक्टर ने अपनी पार्टी के ध्वज और प्रतीक का अनावरण किया था. र्टी का झंडा ऊपर, नीचे लाल और मरून रंग का है. वहीं, बीच का रंग पीला है, जिस पर दो हाथी और एक वागई फूल बना हुआ है, जो जीत का सिंबल है. TVK ने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपना झंडा गान (Flag Anthem) भी लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के 'राम' के जवाब में DMK के 'मुरुगन', तमिलनाडु में छिड़ा नया सियासी संग्राम

Advertisement

2026 का चुनाव लड़ने की तैयारी

विजय ने 2 फरवरी को पार्टी के लॉन्च का ऐलान किया था, जिसमें पारदर्शी, जाति-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन के साथ 'मौलिक राजनीतिक परिवर्तन' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पार्टी 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी. विजय ने कहा, "हमारा मकसद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है, लोगों की चाहत के मुताबिक मौलिक राजनीतिक बदलाव लाना है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement