Advertisement

Agenda Aaj Tak 2022: 'आजतक' पर सज गया विचारों का महामंच, 'एजेंडा आजतक' में शिरकत करेंगे ये दिग्गज

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' सज गया है. इस महामंच पर राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन शख्सियत अपनी बात रखने जा रहे हैं. यह आयोजन दो दिनों (9 और 10 दिसंबर) तक चलेगा.

एजेंडा आजतक एजेंडा आजतक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' एक बार फिर सज गया है. शुक्रवार से शुरू हुआ यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा. इस दौरान आजतक के महामंच पर कई दिग्गज अपनी बात रखने जा रहे हैं. राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां विचार मंथन करेंगी.

'एजेंडा आजतक' का आयोजन दो दिनों (9 और 10 दिसंबर) तक दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में चलेगा. आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शुक्रवार को पहले दिन राजनीति से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगीं.

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हो रही है. नड्डा 2024 लोकसभा के लिए बीजेपी के मिशन पर बात करेंगे. दोपहर 12 बजे के सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र में कांग्रेस की वापसी की योजनाओं पर बात करेंगे. दोपहर 12.30 बजे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विकास का एक्सप्रेसवे के तहत अपना एजेंडा सामने रखेंगे. दोपहर एक बजे सुपरस्टार काजोल और रेवती बतौर वक्ता मंच पर मौजूद होंगी. 

लंच ब्रेक के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अभिनेता अमित सियाल मंच पर होंगे. दोपहर 3 बजे 'जिय हो पूर्वांचल के लाल' सेगमेंट में पूर्वांचल की तीन प्रमुख हस्तियां लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव अपनी बात रखेंगे. दोपहर 3.45 से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच पर होंगे और सपा की राजनीति पर बात करेंगे. दोपहर 4.30 बजे के सेगमेंट में बीजेपी के लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा और मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव मंच पर मौजूद होंगे और देश की अर्थव्यवस्था पर बात करेंगे. 

Advertisement

शाम 5 बजे भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव, भारत-रूस संबंधों पर बात करेंगे. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध भी चर्चा का विषय रहा. शाम 5.30 बजे कानून के रखवाले सेगमेंट के तहत कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू मंच पर होंगे. शाम 6 बजे बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में अपने सफर और भविष्य पर बात करेंगे. इसके बाद 'मेरी आवाज सुनो' सेगमेंट में सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर मंच पर होंगे. 

रात 9 बजे 'देश नहीं झुकने दूंगा' सत्र के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंच पर होंगे और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर बात करेंगे. इसके बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान भी अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

'एजेंडा आजतक' में दूसरे दिन क्या होगा?

'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत सुशील कुमार मोदी, शक्ति सिंह गोहिल, संजय सिंह और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ होगी. ये चारों हस्तियां सुबह 10.30 बजे '24 का चक्कर' सत्र के तहत मंच पर होंगी और राजनीति पर चर्चा करेंगी. इसके बाद 11.30 बजे पर्यावरण, वन एवं श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव मंच पर होंगे. दोपहर 12 बजे चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और एडमिरल आर हरि कुमार मंच पर होंगे. इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने फिल्मी सफर पर बात करेंगी. 

Advertisement

लंच ब्रेक के बाद वेब सीरीज खाकी की टीम मंच पर होंगी, जिनमें करण ठक्कर, नीरज पांडे, अविनाश तिवारी और अमित लोढा होंगे. इसके बाद के सत्रों में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आईटीसी के फूड डिविजन के शुवादीप बनर्जी अपनी बात रखेंगे. इसके बाद दोपहर 4.15 बजे अभिनेत्री श्रेया सरन मंच पर होंगी. इसके बाद बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करेंगे. इसके बाद के सत्र में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने फिल्मी सफर, लगातार बदल रही फिल्म इंडस्ट्री सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे.

शाम 6.15 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी उत्तराखंड का एजेंडा सबके सामने रखेंगे. इसके बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मंच पर होंगे. फिर सफलता के झंडे गाड़ रही फिल्म कंतारा के अभिनेता ऋषभ शेट्टी मंच पर होंगे. 

इस कार्यक्रम का समापन गृहमंत्री अमित शाह के साथ होगी. वह इस दौरान बीजेपी के भावी एजेंडे और राजनीति पर चर्चा करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement