Advertisement

Agneepath Scheme: राहुल-प्रियंका का सवाल, सेना भर्ती को प्रयोगशाला क्यों बना रही सरकार?

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा.

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी (File Photo) राहुल गांधी-प्रियंका गांधी (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • सरकार लेकर आई है सेना में 4 साल की भर्ती के लिए स्कीम
  • स्कीम का नाम अग्निपथ, भर्ती सैनिकों को कहा जाएगा अग्निवीर

सेना में युवाओं की भर्ती को बढ़ावा देने के लिए सरकार अग्निपथ योजना लाई है. इस स्कीम के तहत युवाओं को 4 साल के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में काम करने का मौका मिलेगा. सरकार इस स्कीम को सेना और युवाओं के लिहाज से शानदार कदम बता रही है तो वहीं विपक्षी दलों सहित कुछ लोग इस योजना की आलोचना भी कर रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को सरकार की अग्निपथ स्कीम की अलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि जब भारत को 2 मोर्चों पर खतरों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे समय अग्निपथ योजना से हमारे सशस्त्र बलों का परिचालन प्रभावित होता है. भाजपा सरकार को सेना की गरिमा, परंपराओं, वीरता और अनुशासन से समझौता करना बंद करना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? क्या सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साल का नियम छलावा है. हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं. सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा की जाती है, न कोई गंभीर सोच-विचार होता है, बस मनमानी की जाती है.

Advertisement

कौन बन सकेगा अग्निवीर?

सरकार ने स्कीम को तो अग्निपथ नाम दिया है, लेकिन इसमें शामिल होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा. इस स्‍कीम में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी.

इतना होगा एनुअल पैकेज

अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधी की घोषणा की है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा. EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे. चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे.

पैकेज के साथ मिलेंगे ये भत्‍ते

एनुएल पैकेज के साथ कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे, जिसमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे. सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' को आयकर से छूट दी जाएगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement