Advertisement

गुजरातः BJP प्रदेश अध्यक्ष की रैली में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के स्वागत के लिए पहुंचे लोग एक-दूसरे से सटे हुए खड़े थे कि मानों इन्हें कोरोना का खौफ है ही नहीं. हर कोई उनके स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता दिखा.

रैली के दौरान भीड़ के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल रैली के दौरान भीड़ के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST
  • दर्शन के साथ पाटिल ने उत्तर गुजरात का दौरा शुरू किया
  • नेता के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
  • राज्य में 8 सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर

कोरोना संकट में भी राजनीति पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल इस कोरोना काल में ना ही WHO की बात को सुन रहे हैं और ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो गज की दूरी बनाए रखने की बात पर अमल कर रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार से सुप्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर अपना उत्तर गुजरात का तीन दिन का दौरा शुरू किया. पाटिल जब सुप्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी मंदिर पहुंचे तो यहां भी सोमनाथ की तरह पहले से ही सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद थे.

Advertisement

पाटिल के स्वागत के लिए पहुंचे लोग एक-दूसरे से सटे हुए खड़े थे कि मानों इन्हें कोरोना का खौफ है ही नहीं. हर कोई उनके स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता दिखा. 

गुजरात में 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए सीआर पाटिल एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले वो सौराष्ट्र में भी तीन दिन का दौरा कर के आए थे. इस दौरे के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी थी.

सीआर पाटील की इस रैली में शामिल 2 विधायक और एक सांसद समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आ गए थे. वैसे में आज से एक बार फिर सीआर पाटिल ने उत्तर गुजरात का दौरा शुरू किया और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. 

Advertisement

अब सवाल यह भी है कि आम लोगों के लिए कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश हैं और उनके खिलाफ महामारी फैलाने मामले भी दर्ज हो रहे हैं. लेकिन जब बीजेपी अपनी रैली निकाल रही है तो न तो यहां की पुलिस रोक रही है और न ही प्रशासन कुछ कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement