
तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष का नेता और विधानसभा सचेतक के चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी. लेकिन वहां पर एक अन्य प्रस्ताव पास हुआ जिसके मुताबिक शशिकला से बात करने वाले किसी भी नेता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके. दरअसल AIADMK से बाहर निकाली गईं पार्टी महासचिव वीके शशिकला का एक वीडियो क्लिप सार्वजनिक हुआ है.
इस ऑडियो क्लिप में शशिकला पार्टी कैडर के कुछ लोगों से बात कर रही हैं और पार्टी की स्थिति पर चर्चा कर रही है. इतना ही नहीं, इसमें शशिकला ने संकेत दिया है कि वह अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण की कोशिश करेंगी.
इससे पहले शुक्रवार को AIADMK के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने कहा था कि वीके शशिकला और उनके परिवार को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट है. उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के संयोजक ओ पनीरसेल्वम से मतभेद होने के दावों का भी खंडन किया. वहीं पार्टी के सह संयोजक पलानीस्वामी ने ऑडियो क्लिप जारी कर ‘भ्रम पैदा’ करने की कथित कोशिश को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी.
हालांकि बाद में शशिकला की टीम ने इस ऑडियो को पार्टी आईडी कार्ड के साथ रिलीज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पार्टी ने सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है. ई. पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि शशिकला जिसने पहले खुद को राजनीति से बाहर रखने का फैसला किया था.
अब एक बार फिर से राजनीति में वापसी करना चाहती है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में AIADMK गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं. इसमें से हमारी पार्टी को 66 सीटों पर जीत मिली है. इससे प्रभावित होकर वह हमारी पार्टी पर कब्जा करना चाहती हैं और राजनीति में अपनी महत्ता साबित करना चाहती हैं.
और पढ़ें- AIADMK के दोनों धड़े एक, EPS बने रहेंगे CM, OPS बने डिप्टी, शशिकला की होगी छुट्टी
इसलिए पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने एक पास प्रस्ताव फॉरवर्ड करते हुए कहा कि एक परिवार की वजह से पार्टी को कभी खत्म नहीं होने दिया जाएगा. 23 मई को पहले ही एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन लेने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करते हुए कहा गया कि वैसे नेता जिन्होंने शशिकला से बात की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.