Exclusive: अखिलेश यादव का BJP पर हमला, 'लोकतंत्र खत्म किया, इनका सफाया तय'

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आजतक से खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजपी की सरकार ने सिर्फ मीटिंग की हैं, दौरे किए हैं, लेकिन अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • अखिलेश बोले- BJP ने लोकतंत्र खत्म किया
  • छोटे दलों से करेंगे गठबंधन
  • चुनाव में बीजेपी को हराने का विश्वास

समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आजतक से खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजपी की सरकार ने सिर्फ मीटिंग की हैं, दौरे किए हैं, लेकिन अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि आने वाले चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी ने लोकतंत्र खत्म किया- अखिलेश

हाल के चुनावों में बीजेपी की जीत पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करना बीजेपी को अच्छे से आता है. उन्होंने बोला कि चुनाव में योगी सरकार ने लोकतंत्र पूरा खत्म कर दिया है. ये सबने देखा है. बीजेपी की जमीनी हकीकत ये है कि इनका सफाया होने जा रहा है. बीजेपी ने अपना ही संकल्प पत्र पूरा नहीं किया, एक भी वादा पूरा नहीं किया. मीटिंग के बाद मीटिंग हो रही हैं बस, काम के नाम पर कुछ नही हुआ है. जनता जवाब देगी.

आम आदमी पार्टी से गठबंधन?

अब अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तो हमला किया ही, इसके अलावा अपनी चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने साफ कर दिया कि यूपी चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. इसके बजाय वे छोटे दलों संग तालमेल बैठाने की कोशिश करेंगे. इस बारे में वे कहते हैं कि बड़े दलों के साथ अनुभव ठीक नहीं रहा है. छोटे दलों के साथ जा सकते हैं. राजभर के साथ भी देख सकते हैं. अखिलेश से जब पूछा गया अगर वे चुनाव में आम आदमी पार्टी संग गठबंधन कर सकते हैं, इस पर उनकी तरफ से कोई सीधा जवाब नहीं मिला. उन्होंने सिर्फ यहीं कहा कि छोटे दलों संग गठबंधन बनाया जा सकता है.

Advertisement

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की हिंसा पर भड़के

अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा पर भी नाराजगी जाहिर की. अनीता यादव संग जो बदसलूकी की गई थी, उस पर उन्होंने कहा कि महिला को न्याय मिलना चाहिए और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं क्योंकि यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अनीता यादव से मुलाकात की है, इस पर अखिलेश ने कहा कि जो भी उनके साथ खड़ा होता है उसका स्वागत होना चाहिए.

सपा प्रमुख को पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देने जा रही है. वे तर्क देते हैं कि योगी राज में मंहगाई बढ़ गई है, किसान परेशान हैं और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है, ऐसे में बीजेपी का सफाया होना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement