Advertisement

मेरे OSD रहे नीटू के घर के सोफे फाड़े, टाइल्स तोड़े, पुलिस अभी भी घर पर बैठी है: अखिलेश

अखिलेश (Akhilesh yadav) ने कहा कि क्या केंद्र सरकार को नहीं पता है कि अजय मिश्र (Ajay mishra teni) पर क्या आरोप हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों (Income tax raid SP leaders) के जरिए समाजवादी पार्टी, उसके विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने का काम केंद्र सरकार कर रही है.

अखिलेश यादव. -फाइल फोटो अखिलेश यादव. -फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • सपा नेताओं पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी
  • अखिलेश ने लखीमपुर केस के जरिए साधा निशाना

उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी के मामले पर रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मेरे ओसडी रहे जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू के घर पहुंची टीम ने सोफे फाड़ दिए, टाइल्स तोड़ दी, 24 घंटों के बाद अभी भी पुलिस उनके घर पर बैठी है. उन्होंने कहा कि मैंने कई मौकों पर कहा है कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार सताएगी, यूपी में उनके नेताओं को संख्या और दिल्ली से आने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. इसमें भी कोई शक नहीं कि जहां-जहां भाजपा नेता जाएंगे, वहां उनकी सहायता के लिए आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई की टीम भी आएगी. अभी तक ये सरकारी संस्थाएं उनके लिए थी जिनकी सरकार है, अब इनका इसलिए इस्तेमाल हो रहा की सपा की सरकार ना बन जाए. जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारने लगती है, वह इन संस्थाओं का इस्तेमाल करती है. हमारा पुराना अनुभव है, भाजपा भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है कि कैसे सरकारी संस्थाओं की मदद से दूसरी पार्टियों को डराया जाए. 

Advertisement

योगी को बताया अनुपयोगी सरकार
अखिलेश ने कहा कि इस बार यूपी की जनता ने योग्य सरकार का मन बनाया है और योगी की सरकार अनुपयोगी है, इसलिए योगी सरकार नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) इन्हीं अनुपयोगी मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, मैंने मना किया था, जाने के लिए, लेकिन नेताजी गए इसके बाद भी योगी ने घर खाली करा दिया. ये बेरंगी लोग क्या जाने जीवन में रंग क्या है. अखिलेश ने कहा कि अजय टेनी पर जो आरोप हैं, क्या दिल्ली या यूपी सरकार नहीं जानती? जब जांच में नाम आ गया, उनके ऊपर अंगुली उठ रही है तो सरकार उन्हें क्यों बचा रही है. उनके बेटे ने जीप से किसानों को कुचल दिया, फिर भी सरकार उसे बचाने में जुटी है. 

आम आदमी पार्टी का वॉट्सऐप भी देख रहा तो उसे परेशान किया जा रहा
अखिलेश ने कहा कि जितनी भी करवाई हो रही है, मेरे बगल में राजीव राय मौजूद हैं, जहां जहां इनके मकान हैं वहां वहां आईटी वाले पहुंचे हैं. सोचिए, आम आदमी अगर पार्टी का वॉट्सऐप संभाल रहा है तो उसे भी परेशान किया जा रहा है, अभी तो उसे हमने सैलरी भी नहीं दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कन्नौज चुनाव में उन्हें सरकार ने चुनाव हरा दिया. कन्नौज में पुलिस कप्तान किस जाति का था? चार अधिकारी थे, सभी एक जाति के जिन्होंने चुनाव हराया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी भी साजिश कर लें, सपा विजय रथ रुकने वाला नहीं है. 

Advertisement

कहा- मेरे फोन की टैपिंग की जा रही है
अखिलेश ने कहा कि हमारे सभी फोन की टैपिंग कराई जा रही है, सपा कार्यालय के सारे फोन टैप हो रहे हैं. सीएम योगी खुद शाम को रिकॉर्डिंग सुनते हैं. अगर आपने मुझसे संपर्क किया तो समझ लें कि आपकी बात सुनी जा रही है. 

अखिलेश ने कहा- कई मंत्री, विधायक सपा के साथ आना चाहते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के कई मंत्री, विधायक सपा में आना चाहते हैं. दो विधायक मास्क लगाकर दफ्तर भी आए थे. भाजपा में कलह इतनी है कि इंजन एक-दूसरे से टकरा रहे हैं. 

राजीव राय ने कहा- आईटी अधिकारी नेता के गेटअप में आए और सीधे मेरे बेडरूम में पहुंचे
राजीव राय ने कहा कि मुझ पर जो गुजर रही है, वो में बताना चाहूंगा. आईटी अधिकारी नेता के गेटअप में शनिवार सुबह आए और सीधे बेडरूम में घुस गए. परिचय देकर मेरा फोन सीज कर लिया। मेरे पैरों में दिक्कत है. मुझे देखने के लिए डॉक्टर अनिल पांडेय आते हैं, आयकर वाले उनके पीछे भी पड़ गए. राजीव राय ने बताया कि कोरोनाकाल में मैंने पुलिस के साथ जरूरतमंदों को खाना पहुंचा, मलेशिया में मऊ के स्टूडेंट्स फंसे थे तो उन्हें बुलावाया, बाढ़ में भी लोगों की मदद की, आयकर वाले पूछ रहे थे कि आप किसकी मदद से ये सब करते हैं. 

Advertisement

राजीव राय ने कहा कि आयकर विभाग को नोटिस देना चाहिए थे, मेरे परिवार को रात तक बंधक बनाए रखा गया, मेरी मां को भी परेशान किया गया. जब कुछ नही मिलता था तब एक फोन आता था, बाहर बात करते थे. फोन पर निर्देश मिलने के बाद फिर से अंदर आ जाते थे. राजीव ने बताया कि मेरे पास से कुल 76 रुपए बरामद किए गए, वे उसे भी नहीं ले जा सके और मेरा साइन लेकर चले गए, लेकिन हस्ताक्षर वाले पेज की कॉपी भी मुझे नहीं दी गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement