Advertisement

आजम खान से दिल्ली के अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, मुलाकात कराने के लिए सेतु बने सिब्बल

कहा जा रहा है कि सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने वाले कपिल सिब्बल, अखिलेश के लिए संकट मोचक की भूमिका में दिख रहे हैं. उनकी वजह से ये मुलाकात हुई है. 

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई मुलाकात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई मुलाकात
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं आजम खान
  • मुलाकात की अहम कड़ी सिब्बल बताए जा रहे हैं

राज्यसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी पारा फिर चढ़ गया है. 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान से आज (एक जून) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. ये मुलाकात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुई है. इससे पहले आजम खान के जेल में रहते हुए अखिलेश ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. ऐसे में अब इस सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि इसकी सबसे अहम कड़ी कपिल सिब्बल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने वाले कपिल सिब्बल, अखिलेश के लिए संकट मोचक की भूमिका में दिख रहे हैं. उनकी वजह से ये मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव और आजम खान के बीच सियासी दूरियां कम होने की भी बातें कहीं जा रही हैं. अब आगे इस मुलाकात पर दोनों नेताओं का बयान बेहद अहम होगा.

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी आजम खान से मुलाकात की थी. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर लगातार आजम खान से मुलाकात का दबाव बढ़ रहा था, क्योंकि आजम के जेल से बाहर आने के बाद उनकी कोई मुलाकात नहीं हो सकी थी. 

Advertisement

सिब्बल ने नई सियासी राह चुनी

कांग्रेस से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सियासत में नई राह चुन ली है. सपा के सहयोग से कपिल सिब्बल निर्दलीय तौर पर राज्यसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है. सिब्बल भले ही सपा की साइकिल पर सवार न हुए हों, लेकिन अखिलेश यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई हैं.

माना जा रहा है कि अखिलेश को सिब्बल के रूप में दिल्ली की सियासत में वो कद्दावर चेहरा मिल गया है जिसकी अमर सिंह के जाने के बाद से उन्हें तलाश थी. कपिल सिब्बल को राज्यसभा के लिए सपा के समर्थन के पीछे आजम खान की भूमिका बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement